NEW //usounoul.com/4/4111657 S20INDIA source wikipedia विक्रमशिला किसी अन्य भाषा में पढ़ें डाउनलोड करें ध्यान रखें संपादित करें विक्रमशिला भारत का एक प्रसिद्ध शिक्षा-केन्द्र ( विश्वविद्यालय ) था। नालन्दा विश्वविद्यालय और विक्रमशिला दोनों पाल राजवंश के राज्यकाल में शिक्षा के लिए जगत्प्रसिद्ध थे। वर्तमान समय में बिहार के भागलपुर जिले का अन्तिचक गाँव वहीं है जहाँ विक्रमशिला थी। इसकी स्थापना ८वीं शताब्दी में पाल राजा धर्मपाल ने की थी। [1] प्रसिद्ध पण्डित अतीश दीपंकर यहीं शिक्षण करते थे। विक्रमशिला विश्वविद्यालय के ध्वंसाशेष अतीश दीपंकर यहाँ पर लगभग 160 विहार थे, जिनमें अनेक विशाल प्रकोष्ठ बने हुए थे। विद्यालय में सौ शिक्षकों की व्यवस्था थी। नालन्दा की भाँति विक्रमशिला विश्वविद्यालय भी बौद्ध संसार में सर्वत्र सम्मान की दृष्टि से देखा जाता था। इस महाविद्यालय के अनेक सुप्रसिद्ध विद्वानों में 'दीपांकर श्रीज्ञान अतीश' प्रमुख थे। ये ओदन्तपुरी के विद्यालय के छात्र थे और विक्रमशिला के आचार्य। 11वीं शती में...